तुम हो मैं हूँ हम हैं
तजुर्बे की मछली पकड़ते हुए
उम्मीदों की नाव में
तुम हो मैं हूँ हम हैं
धो रहे कपड़े की तरह जिस्म
निचोड़ रहे पसीना
तुम हो मैं हूँ हम हैं
समय के कपाल पर बुन रहे हैं अक्षर
अक्षर होने के लिए
तुम हो मैं हूँ हम हैं
सीमा से ऊपर समय का पंख लगाये
उस पार से इस पार तक
तुम हो मैं हूँ हम हैं
पहरे की पहरेदारी पर
पहर के आगे
तुम हो मैं हूँ हम हैं
विचारों को दृष्टि देने के लिए
दर्शन के शिखर पर
तुम हो मैं हूँ हम हैं
सकल विश्व के सृजनार्थ
अर्धनारीश्वर जैसे
तुम हो मैं हूँ हम हैं
विवेचना के उत्कृष्ट मंच पर
मौन के तरह
तुम हो मैं हूँ हम हैं
सृजन के अथाह गर्भ में
प्रेम की भाँति
तुम हो मैं हूँ हम है
जन्म जन्मांतर की असीम यात्रा में
तुम मैं हम होकर
(लल्ला गोरखपुरी)
तजुर्बे की मछली पकड़ते हुए
उम्मीदों की नाव में
तुम हो मैं हूँ हम हैं
धो रहे कपड़े की तरह जिस्म
निचोड़ रहे पसीना
तुम हो मैं हूँ हम हैं
समय के कपाल पर बुन रहे हैं अक्षर
अक्षर होने के लिए
तुम हो मैं हूँ हम हैं
सीमा से ऊपर समय का पंख लगाये
उस पार से इस पार तक
तुम हो मैं हूँ हम हैं
पहरे की पहरेदारी पर
पहर के आगे
तुम हो मैं हूँ हम हैं
विचारों को दृष्टि देने के लिए
दर्शन के शिखर पर
तुम हो मैं हूँ हम हैं
सकल विश्व के सृजनार्थ
अर्धनारीश्वर जैसे
तुम हो मैं हूँ हम हैं
विवेचना के उत्कृष्ट मंच पर
मौन के तरह
तुम हो मैं हूँ हम हैं
सृजन के अथाह गर्भ में
प्रेम की भाँति
तुम हो मैं हूँ हम है
जन्म जन्मांतर की असीम यात्रा में
तुम मैं हम होकर
(लल्ला गोरखपुरी)
No comments:
Post a Comment